view all

कारों की बिक्री में लगातार चौथे महीने यानी नवंबर में भी देखी गई गिरावट

इसकी अहम वजह ब्याज और ईंधन की कीमतों का बढ़ना बताया जा रहा है

Bhasha

कार की घरेलू बिक्री में लगातार चौथे महीने यानी नवंबर में भी गिरावट देखी गई. इसकी अहम वजह ब्याज और ईंधन की कीमतों का बढ़ना बताया जा रहा है. यही वजह है कि ऐसी कारों की मांग ग्राहकों की ओर से कम होती जा रही है. कार विनिर्माताओं के संगठन सियाम के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार कारों की घरेलू बिक्री नवंबर में 3.43 प्रतिशत घटकर 2,66,000 रह गई. वहीं नवंबर 2017 में ऐसी कारों की बिक्री संख्या 2,75,440 थी.

इससे पहले अक्टूबर में कारों की बिक्री में 1.55 प्रतिशत बढ़ोत्तरी दर्ज की गई थी. जबकि उससे पहले के तीन महीनों में इसमें गिरावट रही. जुलाई, अगस्त और सितंबर में कारों की घरेलू बिक्री में लगातार 2.71 प्रतिशत, 2.46 प्रतिशत और 5.61 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई.


सियाम के महाप्रबंधक विष्णु माथूर ने यहां पत्रकारों से कहा,‘ ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी और ऊंची ईंधन कीमतों की वजह से हम पिछले कुछ महीनों से यात्री वाहनों की बिक्री सामान्य वृद्धि देख रहे हैं. हालांकि ईंधन की कीमतें घटना शुरू हुई हैं और हमें बिक्री पर इसके सकारात्मक असर पड़ने की उम्मीद है.’

मारुति सुजुकी की बिक्री नवंबर में मामूली तौर पर घटकर 1,43,890 रही

हालांकि उन्होंने माना कि कारों की बिक्री में पिछले वित्त वर्ष की तरह इस साल सात से आठ प्रतिशत की वृद्धि बरकरार रखना मुश्किल है, क्योंकि चालू वित्त वर्ष के करीब तीन महीने ही बचे हैं. विभिन्न श्रेणियों में कार की बिक्री 5.03 प्रतिशत बढ़कर 20,38,015 कारें रही जो नवंबर 2017 में 19,40,462 कारें थी.

नवंबर में कारों की बिक्री मामूली तौर पर घटकर 1,79,783 रही जो पिछले साल नवंबर में 1,81,435 थी. देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी की बिक्री नवंबर में मामूली तौर पर घटकर 1,43,890 रही जबकि हुदै मोटर इंडिया की बिक्री घटकर 43,709 रही.

महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री नवंबर में 1.26 प्रतिशत बढ़कर 16,191 रही जबकि टाटा मोटर्स की बिक्री 3.26 प्रतिशत गिरकर 18,226 रही. हालांकि दोपहिया गाड़ियों की कुल बिक्री नवंबर में 7.15 प्रतिशत बढ़कर 16,45,791 रही जो पिछले साल इसी अवधि में 15,36,015 थी. इस दौरान मोटरसाइकिल की बिक्री 9.36 प्रतिशत बढ़कर 10,49,659 रही जो नवंबर 2017 में 9,59,860 थी.

दो पहिया वाहनों की बिक्री में हुई बढ़ोत्तरी

बाजार की सबसे बड़ी मोटरसाइकिल कंपनी हीरो मोटो कॉर्प की बिक्री 4.98 प्रतिशत बढ़कर 5,36,193 इकाई रही. उसकी प्रतिद्वंदी कंपनी बजाज ऑटो की बिक्री 44.6 प्रतिशत बढ़कर 2,05,259  रही, वहीं होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया की बिक्री 14.97 प्रतिशत बढ़कर 1,27,896  रही.

स्कूटर की बिक्री इस दौरान 5,21,542 इकाई रही जो पिछले साल नवंबर में 5,06,267 थी. वाणिज्यिक गाड़ियों की बिक्री इस दौरान 5.71 प्रतिशत बढ़कर 72,812  रही. यह पिछले साल इसी माह में 68,876 थी.