view all

आज फिर बढ़े तेल के दाम, पेट्रोल में 9 पैसे और डीजल में 16 पैसे इजाफा

रविवार को दिल्ली में पेट्रोल 83.49 रुपए प्रति और डीजल 74.79 रुपए प्रति लीटर की दर से मिल रहा है. वहीं मुंबई में पेट्रोल 90.84 रुपए और डीजल के दाम 79.40 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं

FP Staff

तेल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के बीच रविवार को राजधानी में पेट्रोल अब 83.49 रुपए प्रति लीटर के दर पर मिलने लगा है. वहीं डीजल की कीमतों में 0.16 पैसे की हुई वृद्धि के बाद यह 74.79 रुपए प्रति लीटर की दर पर पहुंच गया है.

इसके पूर्व शनिवार को राजधानी में पेट्रोल जहां 83.40 रुपए प्रति लीटर मिल रही थी. वहीं डीजल भी 74.63 रुपए प्रति लीटर पर बिक रहा था. रविवार को इन दोनों ही (पेट्रोल और डीजल) में 0.9 पैसे और 0.16 पैसे की बढ़त दर्ज की गई.


Petrol & Diesel prices in #Delhi are Rs 83.49 per litre (increase by Rs 0.09) & Rs 74.79 per litre (increase by Rs 0.16), respectively. Petrol & Diesel prices in #Mumbai are Rs 90.84 per litre (increase by Rs 0.09) & Rs 79.40 per litre (increase by Rs 0.17), respectively. pic.twitter.com/Ui1bs1ronH

— ANI (@ANI) September 30, 2018

पेट्रोल-डीजल के दाम बीते कई दिनों से लगातार बढ़ रहे हैं. पिछले हफ्ते केवल बुधवार को इनके दर में कोई इजाफा नहीं दर्ज किया गया था, लेकिन गुरुवार से फिर तेल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला शुरू हो गया है.

तेल की कीमतें क्यों बढ़ रही हैं?

वैश्विक बाजार में कच्चे तेल का भाव 4 साल की ऊंचाई पर पहुंच गया है. ओपेक देशों के उत्पादन नहीं बढ़ाने के फैसले से क्रूड में उछाल आया है.

सरकारी तेल कंपनियां (इंडियन ऑयल, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, भारत पेट्रोलियम) देश भर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में जारी बढ़ोतरी के लिए अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (क्रूड ऑयल) की महंगाई और डॉलर के अनुपात में रुपए की गिरती कीमत को जिम्मेदार बता रही हैं.