view all

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर 15 सितंबर को बैठक करेंगे पीएम मोदी

मोदी की यह बैठक फाइनेंस मिनिस्ट्री, कॉमर्स मिनिस्ट्री और एग्रीकल्चर मिनिस्ट्री के साथ होने वाली है

FP Staff

पीएम मोदी देश की आर्थिक स्थिति पर 15 सितंबर को अहम बैठक करने वाले हैं. पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों और विपक्ष के लगातार हमले की वजह से केंद्र सरकार यह बैठक करने वाली है. इस बैठक में केंद्र सरकार के वरिष्ठ मंत्री शामिल होंगे. मोदी की यह बैठक फाइनेंस मिनिस्ट्री, कॉमर्स मिनिस्ट्री और एग्रीकल्चर मिनिस्ट्री के साथ होने वाली है.

रुपए में लगातार गिरावट जारी है. बुधवार को भी रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गया. फाइनेंस मिनिस्टर अरुण जेटली, नीती आयोग के वाइस चेयरमैन राजीव कुमार, पीएमईएसी के चेयरमैन बिबेक देबरॉय और फाइनेंस सेक्रेटरी हंसमुख अधिया सहित कई दूसरे अधिकार प्रधानमंत्री के साथ इस बैठक में हिस्सा लेंगे.


बैठक का मु्ख्य फोकस रुपए की गिरावट को थामना है. बुधवार को रुपया टूटकर 72.91 पर आ गया. यानी एक डॉलर के लिए 72.91 रुपए चुकाने होंगे. 2018 की शुरुआत से अब तक रुपया 12.3 फीसदी की गिरावट आ चुकी है.