view all

पीएम ने किया इकनॉमिक एडवाइजरी काउंसिल का गठन, बिबेक देबरॉय बने अध्यक्ष

पीएम की 5 सदस्यीय आर्थिक सलाहकार परिषद में प्रतिष्ठित अर्थशास्त्रियों को शामिल किया गया है

FP Staff

पीएम नरेंद्र मोदी ने अपनी आर्थिक सलाहकार परिषद (इकनॉमिक अडवाइजरी काउंसिल) का गठन किया है. पीएम की 5 सदस्यीय आर्थिक सलाहकार परिषद में प्रतिष्ठित और श्रेष्ठ अर्थशास्त्रियों को शामिल किया गया है. नीति आयोग के सदस्य बिबेक देबरॉय को इसका अध्यक्ष बनाया गया है.

देबरॉय के अलावा चार अन्य लोगों को भी इस परिषद् में शामिल किया गया है. डॉ सुरजीत भल्ला, डॉ रथिन रॉय और डॉ आशिमा गोयल को इसका पार्ट टाइम  सदस्य बनाया गया है. नीति आयोग के प्रिंसिपल एडवाइजर रतन वटाल को इसका सदस्य सचिव बनाया गया है.

ईएसी की जिम्मेदारी

इस परिषद् का कार्य होगा आर्थिक मामलों का विश्लेषण करना और प्रधानमंत्री को सलाह देना. इसके अलावा बड़े स्तर पर आर्थिक मुद्दों पर गौर करना. यह पीएम के कहने पर या खुद-ब-खुद भी किया जा सकता है. यह एक स्वतंत्र बॉडी होगी.