view all

भारत को पेट्रोल-डीजल की कीमत पर बगैर सोचे निर्णय लेने से बचना चाहिए: प्रधान

दिल्ली में पेट्रोल की कीमतें शनिवार को पहली बार 80 रुपये प्रति लीटर के ऊपर निकल गयीं हैं

Bhasha

केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शनिवार को कहा कि एक मजबूत अर्थव्यवस्था वाले भारत को पेट्रोल-डीजल में भारी उछाल पर बिना गहराई से सोचे किसी भी तरह का कोई निर्णय लेने से बचाना चाहिए. इससे साफ है कि सरकार फिलहाल डीजल पेट्रोल पर किसी तरह के टैक्स में कटौती करने के मूड में नहीं है.

दिल्ली में पेट्रोल की कीमतें शनिवार को पहली बार 80 रुपये प्रति लीटर के ऊपर निकल गयीं हैं.


प्रधान ने वैश्विक आवागमन सम्मेलन ‘मूव’ के दौरान अलग से बातचीत में कहा कि अमेरिकी डॉलर की मजबूती, उत्पादक देशों द्वारा उत्पादन बढ़ाने का वायदा पूरा न करने तथा ईरान, वेनेजुएला और तुर्की में उत्पादन के बाधित होने के कारण कच्चे तेल की कीमतें ऊंची हुई हैं.

उन्होंने कहा, ‘एक मजबूत और सबसे तेजी से वृद्धि करती प्रमुख अर्थव्यवस्था होने के नाते भारत को बिना सोचे समझे कोई भी कदम नहीं उठाना चाहिए. हमें थोड़ा इंतजार करना चाहिए.’