view all

दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 70 रुपए से नीचे, 2018 में सबसे कम

2018 में पेट्रोल की कीमतों का सबसे निचला स्तर 69.86 रुपए प्रति लीटर दर्ज किया गया

FP Staff

सोमवार को देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत जनवरी महीने के बाद पहली बार 70 रुपए प्रति लीटर के स्तर से नीचे आ गई हैं. इसी के साथ 2018 में पेट्रोल की कीमतों का सबसे निचला स्तर 69.86 रुपए प्रति लीटर दर्ज किया गया.

रविवार को दिल्ली में पेट्रोल को 70.07 रुपए प्रति लीटर पर बेचा गया. इंडियन ऑयल कॉर्प की वेबसाइट पर दिखाए डेटा के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में इस साल पेट्रोल की सबसे कम कीमत 4 जनवरी को दर्ज की गई थी. तब दिल्ली में पेट्रोल का दाम 69.97 रुपए था.


चेन्नई में भी पेट्रोल की कीमत 2018 के सबसे निचले स्तर पर गिरकर 72.48 रुपए पर आ गई, जो रविवार को 72.70 रुपए थी. मौजूदा कैलेंडर वर्ष के दौरान शहर में पिछला निचला स्तर 4 जनवरी को 72.53 रुपए दर्ज किया गया था. कोलकाता और मुंबई में, पेट्रोल की कीमतें पहले ही महीने में 2018 के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गईं. और सोमवार को, कोलकाता में घटकर 71.96 रुपए तो मुंबई में 75.48 रुपए हो गई.

वैश्विक कच्चे तेल की कीमतों में हालिया गिरावट के बीच घरेलू ईंधन की कीमतों में गिरावट आई है. देश के डायामिक प्राइसिंग मैकेनिज्म के अनुसार, घरेलू ईंधन की कीमतें अंतरराष्ट्रीय ईंधन की कीमतों के 15 दिनों की औसत और रुपए के मूल्य पर निर्भर करती हैं. पेट्रोल के साथ डीजल की कीमत में भी कमी आई है.