view all

स्थिर हैं पेट्रोल-डीजल की कीमतें, जानिए क्या है आज का रेट?

इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव करती हैं

FP Staff

तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों को सोमवार को भी स्थिर रखा है. रेट चार्ट के अनुसार दिल्ली में सोमवार को पेट्रोल की कीमत 75.55 रुपए प्रति लीटर थी. जबकि चेन्नई में 78.40 रुपए प्रति लीटर और कोलकाता में 78.23 रुपए प्रति लीटर पेट्रोल मिल रहा है. उन मेट्रो शहरों में रविवार को भी यही कीमत थी. हालांकि मुबंई में पेट्रोल की कीमत में 5 पैसे की कमी आई है और यहां पेट्रोल 82.94 रुपए प्रति लीटर है. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की बेवसाइट के अनुसार डीजल की कीमतों में भी सोमवार को कोई बदलाव नहीं किया गया petrolहै.

दिल्ली में सोमवार को डीजल की कीमत 67.38 रुपए प्रति लीटर है. मुंबई में डीजल 71.49 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है जबकि कोलकाता में 69.93 रुपए प्रति लीटर की दर से. चेन्नई में डीजल की कीमत 71.12 रुपए प्रति लीटर है.


इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव करती हैं. सभी राज्यों में पेट्रोल की कीमतें फिलहाल स्थिर हैं. दिल्ली में सभी मेट्रो शहरों की तुलना में पेट्रोल की कीमतें सबसे कम हैं क्योंकि यहां सेल टौक्स या वैट काफी कम है.

लगातार कई दिनों तक पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी के बाद अब करीब महीने भर से कीमतों में कटौती देखने को मिल रही है या कीमतें लगभग स्थिर हैं.