view all

पेट्रोल-डीजल के दामों में फिर कटौती, जानिए कितनी मिली राहत

शनिवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 40 पैसे और डीजल की कीमत में 35 पैसे की गिरावट हुई

FP Staff

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक बार फिर कमी आई है. शनिवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 40 पैसे और डीजल की कीमत में 35 पैसे की गिरावट हुई. अब पेट्रोल की कीमत 80.45 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 74.38 रुपए प्रति लीटर होगी.

वहीं मुंबई में भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 40 पैसे और 37 पैसे प्रति लीटर की कमी दर्ज की गई है. मुंबई में पेट्रोल की कीमत 85.93 रुपए प्रति लीटर और डीजल 77.96 रुपए प्रति लीटर मिलेगा.


शुक्रवार को दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 25 पैसे कटौती की गई थी, जिससे राजधानी में पेट्रोल 80.85 रुपए प्रति लीटर हो गया था. डीजल के रेट में 7 पैसे कम किए गए थे, जिससे डीजल 74.73 रुपए प्रति लीटर हो गया था.

वहीं मुंबई में भी पेट्रोल के दाम 25 पैसे कम किए गए थे और डीजल में 8 पैसे की कटौती की गई थी. जिसके बाद शुक्रवार को मुंबई में पेट्रोल 86.33 रुपए और डीजल 78.33 रुपए प्रति लीटर हो गया था.