view all

अब पेट्रोल बस 90 रुपए प्रति लीटर का आंकड़ा छूने ही वाला है!

आज दोबारा हुई बढ़त के बाद पेट्रोल की कीमतों में 0.35 पैसे की बढ़त देखी गई है. वहीं डीजल पर 0.24 पैसे प्रति लीटर का इजाफा दर्ज किया गया है

FP Staff

पेट्रोल-डीजल के कीमतों में लगातार हो रही बढ़त के बीच शनिवार को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 81.63 रुपए प्रति लीटर हो गया. वहीं डीजल 73.54 रुपए प्रति लीटर की दर पर पहुंच चुका है.

शुक्रवार को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा दर्ज किया गया था. ऐसे में कल यानी शुक्रवार तक पेट्रोल की कीमत 81.28 रुपए प्रति और डीजल की कीमत 73.30 प्रति लीटर थी.


 

आज दोबारा हुई बढ़त के बाद पेट्रोल की कीमतों में 0.35 पैसे की बढ़त देखी गई है. वहीं डीजल पर 0.24 पैसे प्रति लीटर का इजाफा दर्ज किया गया है.

बात दूसरे महानगर मुंबई की करें तो यहां पेट्रोल अब 90 रुपए प्रति लीटर का आंकड़ा छूने ही वाला है. आज हुए इजाफे के बाद अभी पेट्रोल की कीमत 89.01 रुपए प्रति लीटर चल रही है. वहीं डीजल 78.07 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है.

बीते 15 दिनों से लगातार बढ़ रही पेट्रोल-डीजल की कीमतों में फिलहाल कोई गिरावट देखने की उम्मीद नहीं है.