view all

आज फिर बढ़े तेल के दाम, पेट्रोल 22 पैसे और डीजल 21 पैसे हुआ महंगा

दिल्ली में पेट्रोल अब 83.40 रुपए प्रति लीटर मिलने लगा है. वहीं डीजल 74.63 रुपए प्रति लीटर की दर पर मिल रहा है. मुंबई में पेट्रोल 90.75 रुपए और डीजल 79.23 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है

FP Staff

बीते बुधवार को तेल के दाम स्थिर रहने के बाद गुरुवार से लगातार इनमें बढ़त दर्ज की जा रही है. दिल्ली में पेट्रोल अब 83.40 रुपए प्रति लीटर मिलने लगा है. वहीं डीजल 74.63 रुपए प्रति लीटर की दर पर पहुंच गया है. इसके पूर्व शुक्रवार को 0.22 पैसे की बढ़ोतरी के बाद राजधानी में पेट्रोल की कीमत 83.22 रुपए प्रति लीटर हो गई थी. डीजल पर भी 0.18 पैसे की बढ़त के बाद यह 74.42 रुपए प्रति लीटर के दर पर मिलने लगा था.

शनिवार को इनकी कीमतों में (पेट्रोल) 18 पैसे और (डीजल) 21 पैसे की बढ़त देखी गई है. बात अगर मुंबई की करें तो यहां शुक्रवार तक पेट्रोल 90.57 रुपए और डीजल 79.01 रुपए प्रति लीटर की दर पर मिल रहा था. वहीं आज यानी शनिवार को 22 पैसे की बढ़त के बाद प्रदेश में पेट्रोल 90.75 रुपए और डीजल 79.23 रुपए प्रति लीटर मिलने लगा है.

तेल की कीमतें क्यों बढ़ रही हैं?

वैश्विक बाजार में कच्चे तेल का भाव 4 साल की ऊंचाई पर पहुंच गया है. ओपेक देशों के उत्पादन नहीं बढ़ाने के फैसले से क्रूड में उछाल आया है.

सरकारी तेल कंपनियां (इंडियन ऑयल, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, भारत पेट्रोलियम) देश भर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में जारी बढ़ोतरी के लिए अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (क्रूड ऑयल) की महंगाई और डॉलर के अनुपात में रुपए की गिरती कीमत को जिम्मेदार बता रही हैं.