view all

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में फिर से इजाफा, 81 रुपए प्रति लीटर हुआ पेट्रोल

जहां बुधवार को तेल की कीमतें सामान्य थी, वहीं गुरुवार को इनकी किमतों में फिर से बढ़ोतरी देखने को मिली है

FP Staff

बीते सोमवार को देशभर में कांग्रेस ने पेट्रोल-डीजल की आसमान छूती कीमतों के खिलाफ बंद का ऐलान किया था. उसके दो दिन बाद यानी बुधवार को आमूमन हर रोज बढ़ने वाले इन तेलों के दाम सामान्य बने रहे, लेकिन गुरुवार को इनकी कीमतों में दोबारा से बढ़ोतरी देखने को मिली है.

दिल्ली में बुधवार को जहां पेट्रोल 80.87 रुपए प्रति लीटर और डिजल 72.97 रुपए प्रति लीटर मिल रहा था. वहीं आज यानी गुरुवार को इनकी कीमतों में (पेट्रोल) 0.13 पैसे और (डीजल) में 0.11 पैसे की बढ़त दर्ज की गई है.

अब दिल्ली में पेट्रोल 81 रुपए और डी़जल 73.08 रुपए प्रति लीटर हो गया है. वहीं मुंबई में पेट्रोल की कीमत 0.13 पैसे प्रति लीटर बढ़कर 88.39 रुपए हो गए हैं और डीजल की कीमतों में 0.11 पैसे के इजाफे के बाद यह 77.58 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है.

इस बीच विपक्ष पेट्रोल डीजल को सस्ता करने के लिए टैक्स घटाने की मांग कर रहा है,लेकिन सरकार ने साफ किया है कि फिलहाल एक्साइज़ ड्यूटी में कटौती का उसका कोई इरादा नहीं है.