view all

नए साल पर तीसरी बार तेल के दामों में इजाफा, पेट्रोल 19 डीजल 28 पैसे महंगा

सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों के जरिए जारी अधिसूचना के मुताबिक दिल्ली में पेट्रोल 68.88 रुपए से बढ़कर 69.07 रुपए प्रति लीटर हो गया.

FP Staff

साल 2018 में अक्टूबर के बाद से पेट्रोल और डीजल में काफी गिरावट देखी गई थी. हालांकि अब साल 2019 आने के बाद से पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. अभी तक नए साल में जनवरी के महीने में 3 बार ईंधन के दामों में इजाफा हो चुका है.

लागत मूल्य में वृद्धि से पेट्रोलियम कंपनियों ने शुक्रवार को पेट्रोल के दाम में बढ़ोतरी की. जिसके चलते पेट्रोल 19 पैसे और डीजल 28 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है. सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों के जरिए जारी अधिसूचना के मुताबिक दिल्ली में पेट्रोल 68.88 रुपए से बढ़कर 69.07 रुपए प्रति लीटर हो गया. यह इस महीने का सबसे उच्चतम स्तर है. वहीं डीजल 62.53 रुपए से बढ़कर 62.81 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया. मुंबई में पेट्रोल 74.72 रुपए लीटर और डीजल 65.73 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है.


नए साल में जनवरी महीने में ईंधन के दामों में तीसरी बार इजाफा किया गया है. इससे पहले गुरुवार को पेट्रोल 38 पैसे और डीजल 29 पैसे बढ़ाने का ऐलान किया गया था. इससे पहले सात जनवरी को पेट्रोल 21 पैसे और डीजल 8 पैसे महंगा हुआ था. वहीं आठ और नौ जनवरी को इनकी दरों में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं हुआ. अधिसूचना के मुताबिक तीन बार हुई इस बढ़ोतरी के कारण पेट्रोल 78 पैसे और डीजल 55 पैसे बढ़ा है.