view all

PAYTM ने 6 महीने में बेचा 120 करोड़ रुपए का सोना

17 अक्टूबर को धनतेरस के दिन पेटीएम पर सोना खरीदारों की संख्या 10 लाख के पार चली गई थी

Bhasha

मोबाइल वॉलेट कंपनी पेटीएम ने शुरूआत के छह महीने में अपने प्लेटफॉर्म से 120 करोड़ रुपए मूल्य का सोना बेचा है. धनतेरस के दिन पेटीएम पर सोना खरीदारों की संख्या दस लाख को पार कर गई थी.

कंपनी ने कहा कि धनतेरस के मौके पर सोने की बिक्री में 12 फीसदी की तेजी देखी गई थी. देश भर में मंगलवार, 17 अक्टूबर के दिन धनतेरस मनाया गया था. धनतेरस पर सोना, चांदी और अन्य धातु खरीदने के लिए शुभ अवसर माना जाता है.


पेटीएम ने कहा कि ‘पेटीएम पर सोने की 60 फीसदी से अधिक मांग छोटे शहरों से आई थी. तमिलनाडु, महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, झारखंड और पश्चिम बंगाल से अधिकांश मांग आई.’ कंपनी ने कहा कि ज्यादातर लोगों ने 500 रुपए तक का सोना खरीदा.

कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नितिन मिश्रा ने कहा, ‘सोना हमें धन की जरूरतों का समाधान तैयार करने का बेहद शानदार अवसर देता है. यह भरोसेमंद है. देश के हर कोने के उपभोक्ता इसका इस्तेमाल करते हैं.’