view all

फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए आपकी जेब पर कितना असर पड़ेगा

रविवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में फिर से इजाफा दर्ज किया गया है.

FP Staff

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के बीच रविवार को भी इनके दामों में इजाफा हुआ. राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में जहां 14 पैसे की वृद्धि हुई है. वहीं डीजल 0.29 पैसे प्रति लीटर बढ़ा है.

ऐसे में शनिवार तक पेट्रोल जहां 81.68 रुपए और डीजल 73.24 रुपए प्रति लीटर मिल रहा था, वहीं रविवार से यह बढ़कर 81.82 रुपए और 73.53 रुपए प्रति लीटर की दर पर मिलने लगा है. हालांकि शनिवार को भी इनके दामों में इजाफा हुआ था.


बात अगर मुंबई की करें तो यहां भी पेट्रोल 0.14 पैसे और डीजल 0.31 पैसे प्रति लीटर बढ़कर 87.29 रुपए प्रति लीटर और डीजल 77.06 रुपए प्रति लीटर हो गया है.

वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की आसमान छू रही कीमत और देश में बीते एक महीने से भी अधिक समय से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के बीच बीते गुरुवार को जहां केंद्र सरकार ने  इनकी कीमतों पर 2.50 रुपए की कटौती की थी, वहीं दूसरी तरफ पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार बढ़त दर्ज की जा रही है.