view all

ओबीसी आरक्षण: क्रीमी लेयर की सीमा बढ़कर सालाना 8 लाख रुपए हुई

लगातार बढ़ती महंगाई के कारण सरकार को क्रीमी लेयर बढ़ाना पड़ा है.

FP Staff

ओबीसी में क्रीमी लेयर की सीमा बढ़ी. इसकी सीमा बढ़ाकर 8 लाख रुपए कर दी है. पहले यह सीमा 6 लाख रुपए थी. आरक्षण का फायदा जरूरतमंद लोगों को मिले इसीलिए क्रीमी लेयर तय किया जाता है.

इसके मुताबिक अगर आप ओबीसी हैं और सालाना आमदनी 8 लाख रुपए से ज्यादा है तो आपको आरक्षण का फायदा नहीं मिलेगा. लगातार बढ़ती महंगाई के कारण सरकार को क्रीमी लेयर बढ़ाना पड़ा है.


मंत्रिपरिषद ने सोशल जस्टिस मंत्रालय के प्रस्ताव को स्वीकार किया जिसमे कि केंद्र सरकार की नौकरियों में ओबीसी की कैटेगरी में सबकैटिगरी बनाने का व्यवस्था होगी.

11 राज्यों ने इसे स्वीकार किया है, अपने प्रदेश के लिए नौकरियों में इसका कैटेगराइजेशन कर लिया है.

इस कदम से सभी को लाभ मिल सकेगा, पहले जिन्हे लाभ नहीं मिल पाता था. राज्यों को इस विषय पर रिपोर्ट सब्मिट करने को कहा है.