view all

अप्रैल में रीलॉन्च होगा नोकिया का ये क्लासिक फोन

नोकिया अपने क्लासिक फोन को 4G के साथ ला चुकी है

Bhasha

मोबाइल फोन कंपनी एचएमडी ग्लोबल अप्रैल से अपने नए स्मार्टफोन भारतीय बाजार में उतारेगी. इसके अलावा कंपनी अपने 22 साल पुराने हैंडसेट नोकिया 8110 का नया संस्करण मई में पेश करेगी. बार्सिलोना, स्पेन में चल रहे मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में ये ऐलान किया. एचएमडी के प्रवक्ता ने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई भाषा से कहा कि सभी स्मार्टफोन अप्रैल से भारतीय बाजार में आने लगेंगे.

एचएमडी ने यहां चार स्मार्टफोन नोकिया 8 सिरिको, नोकिया 7 प्लस, नया नोकिया 6 और नोकिया एक. इन हैंडसेट की कीमत 85 यूरो से 749 यूरो तक है. कंपनी ने अपने 22 साल पुराने फीचर फोन नोकिया 8110 को 4जी सेवाओं के साथ पेश किया है. इस हैंडसेट की कीमत 79 यूरो या 6,300 रुपए (बिना टैक्स के) है.