view all

एयर इंडिया को नहीं मिला कोई खरीदार, बोली लगाने की तारीख खत्म

गुरुवार को एयर इंडिया के लिए बोली लगाने का आखिरी दिन था लेकिन किसी ने भी दिलचस्पी नहीं दिखाई

FP Staff

सरकार को सार्वजनिक क्षेत्र की एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया के रणनीतिक विनिवेश के लिए कोई बोली नहीं मिली. नगर विमानन मंत्रालय ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. एयर इंडिया की रणनीतिक हिस्सेदारी बिक्री में इच्छा जाहिर करने संबंधी जानकारी देने की गुरुवार को अंतिम तारीख थी.

मंत्रालय ने कहा, ‘लेनदेन सलाहकार ने सूचित किया है कि एयर इंडिया के रणनीतिक विनिवेश के लिए निकाले गए रुचि पत्र (ईओआई) के लिए कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है.’ बयान में कहा गया है कि इस पर आगे की कार्रवाई उचित तरीके से तय की जाएगी. ईवाई को इस प्रकिया के लिए लेनदेन सलाहकार नियुक्त किया गया था.

एयर इंडिया पिछले कई साल से घाटे में चल रही है. लिहाजा सरकार एयरलाइंस में 76 फीसदी हिस्सेदारी बेचना चाहती है. एयर इंडिया में हिस्सेदारी लेने के लिए शुरुआत में कुछ प्राइवेट कंपनियों ने पूछताछ की लेकिन आखिरी दिन तक किसी ने बोली नहीं लगाई.

(इनपुट भाषा से)