view all

एयर इंडिया के लिए किसी भी प्राइवेट कंपनी ने नहीं लगाई बोली

घाटे में चल रही एयरलाइन कंपनी में सरकार 76 फीसदी हिस्सेदारी बेचना चाहती है लेकिन अभी तक किसी भी प्राइवेट कंपनी ने बोली नहीं लगाई है जबकि डेडलाइन 31 मई 2018 है

FP Staff

सरकार एयर इंडिया में अपनी हिस्सेदारी बेचने की कोशिश में जुटी है. लेकिन अभी तक किसी भी प्राइवेट कंपनी ने हिस्सेदारी लेने के लिए बोली नहीं लगाई है. केंद्र सरकार ने एयर इंडिया में दिलचस्पी दिखाने के लिए 31 मई तक की डेडलाइन तय की है. लेकिन अभी तक कोई प्राइवेट कंपनी आगे नहीं आई है. ऐसे में क्या सरकार यह डेडलाइन बढ़ाएगी. इस पर सिविल एविएशन सेक्रेटरी आर एन चौबे का कहना है, 'डेडलाइन बढ़ाने का कोई इरादा नहीं है.'

क्या है सरकार की योजना?


एयर इंडिया पिछले कई साल से घाटे में चल रही है. लिहाजा सरकार एयरलाइंस में 76 फीसदी हिस्सेदारी बेचना चाहती है. एयर इंडिया में हिस्सेदारी लेने के लिए शुरुआत में कुछ प्राइवेट कंपनियों ने पूछताछ की लेकिन अभी तक कोई बोली नहीं लगाई गई है. 31 मई की डेडलाइन पूरी होने में सिर्फ एक दिन बाकी है.