view all

दिल्ली में बने 135 इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन, नीति आयोग का प्रस्ताव

गुड़गांव-आईजीआई-दक्षिण दिल्ली-नोएडा गलियारे में इलेक्ट्रिक वाहन ढांचे को पेश करने के लिए क्विक पायलट के प्रस्ताव का इस्तेमाल किया जा सकता है

Bhasha

नीति आयोग ने दिल्ली में 55 स्थानों पर 135 इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशनों की स्थापना का प्रस्ताव दिया है. रविवार को जारी एक बयान में कहा गया है कि आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने यह प्रस्ताव जारी किया.

इस प्रस्ताव का मसौदा आईटी समाधान कंपनी एसी2एसजी ने नीति आयोग के साथ सहयोग में तैयार किया है. गुड़गांव-आईजीआई-दक्षिण दिल्ली-नोएडा गलियारे में इलेक्ट्रिक वाहन ढांचे को पेश करने के लिए क्विक पायलट के प्रस्ताव का इस्तेमाल किया जा सकता है.


माना जा रहा है कि दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. इस कदम से लोग पेट्रोल-डीजल से चलने वाली गाड़ियों को छोड़कर प्रदूषणरहित इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर प्रेरित होंगे.

(फोटो: विकीकॉमन्स)

केंद्र सरकार ने प्रदूषण और जलवायु परिवर्तन को देखते हुए वर्ष 2030 तक बिजली के जरिए वाहनों को चलाने का लक्ष्य रखा है.