view all

मेटल, बैंकिंग और फार्मा के दम से निफ्टी पहली बार हुआ 10,000 से ऊपर

सेंसेक्स 154 अंक बढ़कर 32, 382 के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ

FP Staff

मेटल, बैंकिंग और फार्मा कंपनियों के शेयरों में जोरदार खरीदारी के चलते बुधवार को घरेलू शेयर बाजार नए शिखर पर बंद हुआ है. एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी पहली बार 10 हजार के महत्वपूर्ण स्तर के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा. वहीं, बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 154 अंक बढ़कर 32, 382 के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ.

मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में भी जोश


दिग्गजों की तरह मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में जोश देखने को नहीं मिला. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.2 फीसदी तक बढ़कर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.3 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी तक मजबूत हुआ है.

मेटल इंडेक्स 34 महीने की ऊंचाई पर

प्राइवेट बैंक, ऑटो, एफएमसीजी, मेटल, फार्मा, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, ऑयल एंड गैस और पावर शेयरों में अच्छी खरीदारी दिखी है. निफ्टी के प्राइवेट बैंक इंडेक्स में करीब 1 फीसदी, ऑटो इंडेक्स में 0.7 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स में 0.7 फीसदी, मेटल इंडेक्स में 1.75 फीसदी और फार्मा इंडेक्स में 1.1 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है.

बाजार में अब आगे क्या

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के को-फाउंडर रामदेव अग्रवाल ने खास बातचीत में सीएनबीसी- आवाज के मार्केट एडिटर अनिल सिंघवी को बताया कि निफ्टी के लिए 10,000 का पड़ाव बड़ी उपलब्धि है. उनका कहना है कि निफ्टी में दस गुना बढ़ोत्तरी हुई है. निफ्टी ने 1000 से 10000 तक का सफर तय किया है वैसे ही सेंसेक्स 100 से 30,000 तक पहुंचा और बाजार में आगे भी वेल्थ क्रिएशन की यात्रा जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि निफ्टी 1 लाख तक के स्तर तक पहुंच सकता है.

अब कहां बनेगा पैसा

रामदेव अग्रवाल ने कहा कि नए निवेशकों को तेजी के इस दौर में लंबे समय का नजरिया रख कर निवेश करना चाहिए. उनका कहना है कि बाजार में अभी तेजी का वक्त है. निवेश 3 से 5 साल का नजरिया रखने पर फायदा मिल सकता है. रामदेव अग्रवाल के मुताबिक पैसा बनाने के लिए इंतजार जरूरी है. निवेशकों के लिए बैंकिंग शेयरों में अभी काफी अच्छे मौके है.

विदेशी ब्रोकरेज हाउसेज ने बढ़ाया इन शेयरों का लक्ष्य

एक्सिस बैंक

सीएलएसए ने एक्सिस बैंक पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है. सीएलएसए ने एक्सिस बैंक का लक्ष्य 570 रुपए से बढ़ाकर 600 रुपए तय किया है. सिटी ने एक्सिस बैंक में निवेश की सलाह बरकरार रखी है. सिटी ने एक्सिस बैंक के लिए 610 रुपए का लक्ष्य तय किया है.

आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल

सीएलएसए ने आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल में निवेश की सलाह बरकरार रखी है. सीएलएसए ने आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल का लक्ष्य 500 रुपए से बढ़ाकर 560 रुपए तय किया है.

एशियन पेंट्स

सीएलएसए ने एशियन पेंट्स पर बिकवाली की राय दी है. सीएलएसए ने एशियन पेंट्स का लक्ष्य 968 रुपए से बढ़ाकर 1080 रुपए तय किया है. नोमुरा ने एशियन पेंट्स पर न्यूट्रल रेटिंग दी है. नोमुरा ने एशियन पेंट्स का लक्ष्य 1043 रुपए से बढ़ाकर 1094 रुपए तय किया है.

(साभार न्यूज़ 18)