view all

अब एसी रेस्टोरेंट में खाना हुआ सस्ता, लगेगा 5% GST

178 वस्तुओं के जीएसटी रेट को 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी कर दिया गया है

FP Staff

अरुण जेटली ने जीएसटी कौंसिल की 23वीं बैठक के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि कुल 178 वस्तुओं के जीएसटी रेट को 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी कर दिया गया है. जेटली ने कहा कि नई दरें 15 नवंबर से लागू होंगी.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में जेटली ने यह भी बताया कि कुछ अन्य वस्तुओं के जीएसटी रेट में भी बदलाव किया गया है. जेटली ने बताया  कि 13 वस्तुओं को 18% के स्लैब से हटाकर 12% के स्लैब में डाला गया है, 8 वस्तुओं को 12 फीसदी के स्लैब से 5 फीसदी के स्लैब में डाला गया है और 6 वस्तुओं को 5 फीसदी के स्लैब से हटाकर उनपर जीएसटी 0 फीसदी कर दिया.

अरुण जेटली ने कहा कि अब एसी रेस्टोरेंट में सिर्फ 5 फीसदी जीएसटी लगेगा लेकिन फाइव स्टार होटलों को यह छूट नहीं मिलेगी.