view all

सिंगल ब्रांड रिटेल 100% विदेशी निवेश को मिल सकती है मंजूरी

सिंगल ब्रांड रिटेल में 100 फीसदी एफडीआई से विदेशी कंपनियों को भारत में आसानी से नए स्टोर खोलने का मौका मिलेगा

FP Staff

सरकार रिटेल एवं कंज्यूमर सेगमेंट के लिए अहम फैसला लेने वाली है. सीएनबीसी आवाज के मुताबिक, बुधवार को होने वाली कैबिनेट बैठक में सरकार यह फैसला ले सकती है.

क्या होगा असर? 


सिंगल ब्रांड रिटेल में 100 फीसदी विदेशी निवेश से करीब छह सेक्टर में निवेश बढ़ सकता है. रिटेल इंडस्ट्री के लिए यह अहम फैसला हो सकता है. सीएनबीसी आवाज के मुताबिक, सरकार ऑटोमैटिक रूट के जरिए सिंगल ब्रांड रिटेल में 100 फीसदी एफडीआई की अनुमति दे सकती है.

क्या है मौजूदा नियम? 

सिंगल ब्रांड रिटेल में अभी 49 फीसदी से ज्यादा एफडीआई के लिए सरकार की मंजूरी की जरूरत होती है.

विदेशी निवेश वाले फूड रिटेल स्टोर में 25% नॉन-फूड आइटम बेचने की छूट पर भी सरकार विचार कर सकती है.

कंस्ट्रक्शन समेत करीब 6 सेक्टरों में विदेशी निवेश को आसान करने का फैसला हो सकता है.

विदेशी निवेश से जुड़े उन नियमों में ढील देने का फैसला हो सकता है जो निवेश में अड़चन बने हुए हैं

कंस्ट्रक्शन सेक्टर में FDI के नियम आसान किए जा सकते हैं.

एयरलाइंस कंपनियों में 100 फीसदी विदेशी निवेश का रास्ता साफ होगा.

विदेशी निवेशकों को मैनेजमेंट का कंट्रोल भी मिल सकेगा. अभी तक विदेश निवेश वाली कंपनी में किसी भारतीय नागरिक का कंट्रोल होना अनिवार्य है.

रिटेल में इंपोर्टेड प्रोडक्ट की लेबलिंग से जुड़े नियम में बदलाव की छूट मिल सकती है.