view all

IMC में मुकेश अंबानी ने कहा, 12 महीने में 4G होगा सबसे बड़ा नेटवर्क

इंडिया मोबाइल कांग्रेस में उन्होंने कहा कि भारत सबसे बड़ा टेलिकॉम और डिजिटल मार्केट है

FP Staff

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी का कहना है कि अगले 12 महीने में 4G नेटवर्क देश का सबसे बड़ा नेटवर्क बन जाएगा. इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) में उन्होंने कहा कि भारत सबसे बड़ा टेलिकॉम और डिजिटल मार्केट है. उन्होंने विश्वास जताया है कि जल्द ही IMC एक ग्लोबल इवेंट के रूप में आयोजित किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि देश में डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने के लिए टेलिकॉम और आईटी इंडस्ट्री को मिलकर काम करना होगा. उन्होंने कहा कि आज का युवा विचारों से भरा है. उन्हें अगर सही दिशा मिले तो वो देश को बदल सकते हैं.


इंडिया मोबाइल कांग्रेस में देशभर से करीब 5000 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं. इसमें 28 सत्र होंगे और 100 से ज्यादा वक्ता इसमें अपनी बात रखेंगे. इस कांग्रेस में एग्जीबिशन, कॉन्क्लेव और एक अवॉर्ड सेरेमनी का भी आयोजन होगा.

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के अलावा भारती एयरटेल के सुनील मित्तल और आइडिया सेलुलर के कुमार मंगलम बिड़ला भी इसमें शामिल होंगे.

[न्यूज़ 18 इंडिया से साभार]