view all

शिक्षा व्यवस्था में निवेश बढ़ाने से बदलेगी हालत: विप्रो चेयरमैन प्रेमजी

अजीम प्रेमजी ने शनिवार को सार्वजनिक शिक्षा प्रणाली में सरकार की प्रतिबद्धता और शिक्षकों की गुणवत्ता के महत्व पर प्रकाश डाला

Bhasha

दिग्गज सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी विप्रो लिमिटेड के चेयरमैन अजीम प्रेमजी ने शनिवार को सार्वजनिक शिक्षा प्रणाली में सरकार की प्रतिबद्धता और शिक्षकों की गुणवत्ता के महत्व पर प्रकाश डाला.

प्रेमजी ने कहा, 'मुझे लगता है कि सरकारी शिक्षा प्रणाली में समस्या बुनियादी ढांचे या पाठ्यक्रम सामग्री नहीं है. सार्वजनिक शिक्षा में सुधार के लिए शिक्षकों के प्रशिक्षण की गुणवत्ता और सरकार की प्रतिबद्धता समान रूप से महत्वपूर्ण हैं.'


उन्होंने आगे कहा, 'मुझे नहीं लगता है कि आपने कभी सुना होगा कि एक प्रधानमंत्री ने पब्लिक स्कूल का दौरा किया हो. प्रधानमंत्री चुनाव के दौरान राज्यों की यात्रा करते हैं लेकिन बहुत ही कम ऐसा होता है कि प्रधानमंत्री को शिक्षण संस्थान में समय व्यतीत करते हुए देखा गया हो.'

शिक्षा में निवेश बढ़ाए जाने की बात करते हुए उन्होंने कहा, 'हम दावा करते हैं कि हम जीडीपी का 2.5 प्रतिशत शिक्षा पर खर्च कर रहे हैं. लेकिन हम 2.5 प्रतिशत भी खर्च नहीं करते हैं.'