view all

मूडीज ने पब्लिक सेक्टर की 9 कंपनियों की बढ़ाई रेटिंग

मूडीज इनवेस्टर सर्विस ने ओएनजीसी, आईओसी, बीपीसीएल और एचपीसीएल, एनटीपीसी और गेल समेत नौ कंपनियों की बीएए3 से बढ़ाकर बीएए2 कर दी है

FP Staff

मूडीज इनवेस्टर सर्विस ने सार्वजनिक क्षेत्र की ओएनजीसी, आईओसी, बीपीसीएल और एचपीसीएल, एनटीपीसी तथा गेल समेत नौ कंपनियों की रेटिंग बढ़ा दी है.

भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल), हिंदुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल), इंडियन ऑयल कार्पोरेशन (आईओसी) तथा पेट्रोनेट एलएनजी लिमिटेड (पीएलएल) की रेटिंग बीएए3 से बढ़ाकर बीएए2 कर दी गई है. यह रेटिंग भारत की साख के अनुरूप है.


मूडीज ने एक बयान में कहा कि इन रेटिंग का परिदृश्य संशोधित कर सकारात्मक से स्थिर किया गया है.

वहीं ऑयल एवं नेचुरल गैस कार्पोरेशन (ओएनजीसी) की रेटिंग देश की साख से अधिक है. कंपनी की रेटिंग बीएए2 से बढ़ाकर बीएए1 कर दी गई है. इसी प्रकार एनटीपीसी, पनबिजली कंपनी एनएचपीसी, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण तथा गेल इंडिया की रेटिंग भी बढ़ाकर स्थिर परिदृश्य के साथ बीएए2 कर दी गई है.