view all

मूडीज ने हैदराबाद हवाईअड्डे को दी BA1 रेटिंग

पहली बार मूडीज इन्वेस्टर्स ने किसी हवाईअड्डे को यह रेटिंग दी है

Bhasha

मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विसेस ने जीएमआर द्वारा विकसित हैदराबाद हवाईअड्डे को बीए1 रेटिंग दी है. यह रेटिंग आम तौर पर कारपोरेट घरानों की दी जाती है. ऐसा पहली बार है जब किसी हवाईअड्डे को यह रेटिंग दी गई है.

जीएमआर हैदराबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (जीएचआईएएल) के पास हैदराबाद हवाईअड्डे के परिचालन का दीर्घावधि ठेका है. हैदराबाद एयरपोर्ट देश का एक प्रमुख हवाईअड्डा है.


मूडीज के उपाध्यक्ष और वरिष्ठ आकलनकर्ता अभिषेक त्यागी ने कहा, ‘बीए1 कारपोरेट घराना रेटिंग प्रारंभिक तौर पर जीएचआईएएल की मजबूत बाजार स्थिति को दिखाती है. साथ ही यह देश के चौथे सबसे ज्यादा आबादी वाले शहर हैदराबाद में स्थित है जो एक प्रमुख आर्थिक केंद्र भी है.’ उन्होंने कहा कि यह सभी कारक जीएचआईएएल को अगले दो-तीन साल में यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी से लाभ देता रहेगा.