view all

लग्जरी कार मार्केट में मर्सिडीज बेंज का दबदबा, बेचे 15330 वाहन

कंपनी ने एक बयान में कहा है कि उसने 2016 में 13,231 वाहन बेचे थे

Bhasha

मर्सिडीज बेंज ने भारतीय लग्जरी कार बाजार में अपना दबदबा कायम रखा है और 2017 में वह इसमें लगातार तीसरे साल अव्वल रही. कंपनी ने 2017 में रिकॉर्ड 15,330 वाहन बेचे.


कंपनी ने एक बयान में कहा है कि उसने 2016 में 13,231 वाहन बेचे थे. नए उत्पादों व ग्राहक केंद्रित पहलों के चलते कंपनी ने बीते साल बिक्री में 15.86 प्रतिशत बढ़ोतरी दर्ज की.

उल्लेखनीय है कि इस खंड में बीते साल बीएमडब्ल्यू ने 9800 वाहन जबकि आॅडी ने 7876 वाहन बेचे. टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली जगुआर लैंड रोवर की बिक्री 2017 में 3,954 इकाई रही.

मर्सिडीज बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक व सीईओ रोलांड फोल्गर ने कहा, पिछला साल उद्योग के लिए सबसे चुनौतीपूर्ण वर्षों में से एक रहा. इसके साथ ही यह गंवाए गए अवसरों का भी साल रहा. इसके बावजूद हमने रिकॉर्ड 15,330 वाहन बेचे.

उन्होंने कहा कि जीएसटी के कार्यान्वयन के बाद कर दर ढांचे में बदलाव का लग्जरी कार खंड पर बड़ा असर पड़ा. सरकार ने बड़ी कारों व एसयूवी के लिए जीएसटी दर 28 प्रतिशत व उपकर दर 15 प्रतिशत तय किया. सितंबर में उपकर में क्रमश: पांच प्रतिशत व सात प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई.