view all

मारुति ने लॉन्च की सिलेरियो X, जानें फीचर्स और कीमत

4.57 लाख से 5.42 लाख रुपए की कीमत वाली इस कार को स्पोर्टी लुक दिया गया है

FP Staff

मारुति सुजुकी ने अपने सिलेरियो हैचबैक का क्रॉसओवर मॉडल लॉन्च कर दिया है. इसे सिलेरियो x नाम दिया गया है.  4.57 लाख से 5.42 लाख रुपए की कीमत वाली इस कार को स्पोर्टी लुक दिया गया है. सिलेरियो के अपडेटेड वर्जन वाली यह कार चार वैरियंट्स में उपल्बध में है. VXI, VXI(0),ZXI और ZXI (O) के ये चारों वैरियंट्स मैनुअल और ऑटोमैटिक, दोनों ऑपशंस के साथ उपलब्ध हैं. ये कार केवल पेट्रोल इंजन के साथ ही दी गई है.


कैसा है लुक

बात करे सिलेरियो के इस नए मॉडल के लुक की तो इसका अप फ्रंट काफी बोल्ड रखा गया है. इसमें प्लास्टिक क्लैडिंग के साथ-साथ के ब्लैक रेडिएटर ग्रिल और एयर डैम भी दिया गया है.इसके रियर बम्पर को री-डिजाइन किया गया है. ये 5 सीटर कार पांच रंगों में उपलब्ध है. इस कार के इंटीरियर को ब्लैक थीम दी गई है. सभी वैरियंटस में ड्राइवर साइड एयरबैग और ड्राइवर सीटबेल्ट दी गई है. हालांकि पैसेंजर एयरबैग और एबीएस फीचर्स को बतौर ऑप्शन ही ऑफर किया जा रहा है.

माइलेज

मारुति ने इसके इंजन में कोई बदलाव ना करते हुए है 998CC के 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिए हुए हैं जो 67bhp पावर जेनरेट करेगा.  5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस ये कार 23.1 KMPL का माइलेज देगी.