view all

मारुति बलेनो ने दर्ज की रिकॉर्ड बिक्री, ये हैं टॉप 10 सेलिंग कारें

बलेनो जुलाई 2017 की टॉप 10 सेलिंग कार की रनर-अप बन चुकी है.

FP Staff

मारुति सुजुकी बलेनो जोकि 2017 में सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में पहले पांचवें स्थान पर थी. अब तीन पायदानों की छलांग के साथ दूसरे नंबर पर आ गई है. बलेनो जुलाई 2017 की टॉप 10 सेलिंग कार की रनर-अप बन चुकी है. बलेनो की 19,153 यूनिट्स बिकीं हैं. ये एक महीने में बलेनो की सर्वाधिक बिक्री भी है. पिछले महीने 9057 बलेनो बिकीं थीं. ओवरऑल देखें तो मारुति सुजुकी ने जुलाई में 1.65 लाख गाड़ियां बेची हैं.

जुलाई में मारुति की घरेलू बिक्री 20 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ी है. कॉम्‍पैक्‍ट सेगमेंट में सबसे ज्‍यादा 25 प्रतिशत की वृद्धि रही. इस सेगमेंट में कुल 63,116 यूनिट की बिक्री हुई. जबकि जुलाई, 2016 में 50,362 यूनिट बिकीं थी. कॉम्पैक्ट सेगमेंट में स्विफ्ट, डिजायर और बलेनो आती हैं. वहीं जुलाई 2017 की टॉप 10 सेलिंग गाड़ियों में सात गाड़ियां मारुति की हैं.


बलेनो का एक्स शोरूम प्राइस 5.26 लाख रुपए से 8.43 लाख रुपए के बीच है. इसके पेट्रोल वर्जन में 1.2लीटर के-सिरीज वीवीटी इंजन लगा है. जोकि 83bhp और 115Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इसमें मैनुअल और सीवीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दोनों मोड अवलेबल है. डीजल इंजन की बात करें तो इसमें 1.3 लीटर का मल्टीजेट इंजन लगा है. जोकि 75bhp और 190Nm टॉर्क जनरेट करता है.

इस सेगमेंट में बलेनो का कॉम्पटीशन सीधे डिजायर, हुंडई एक्सेंट, टाटा टिगोर, फॉर्ड एस्पायर और फॉक्सवैगन एमियो से है. ये हैं जुलाई 2017 की टॉप 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कार...

Maruti Suzuki Alto - 26,009

Maruti Suzuki Baleno - 19,153

Maruti Suzuki Wagon-R - 16,301

Maruti Suzuki Vitara Brezza - 15,243

Maruti Suzuki Dzire - 14,703

Maruti Suzuki Swift - 13,738

Hyundai Grand i10 - 12,002

Maruti Suzuki Celerio - 11,087

Hyundai Creta - 10,556

Hyundai Elite i20 - 10,017