view all

मारुति सुजुकी ऑल्टो अक्टूबर में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार

अक्टूबर में सबसे ज्यादा बिकने वाले 10 शीर्ष मॉडलों में से सात मारुति के हैं. बाकी तीन मॉडल हुंडई मोटर इंडिया के हैं

Bhasha

मारुति सुजुकी इंडिया की ऑल्टो अक्टूबर में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है. इससे पहले अगस्त और सितंबर में मारुति की ही डिजायर सबसे ज्यादा बिकने वाली कार थी.

भारतीय वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम (सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्स) के नए आंकड़ों के अनुसार मारुति ऑल्टो की अक्टूबर में 19,447 कारें बिकी हैं. जबकि डिजायर की बिक्री 17,447 वाहन रही है.


अगस्त में डिजायर की बिक्री ऑल्टो से ज्यादा थी. ये क्रमश: 26,140 से 21,521 वाहन थी. सितंबर में भी डिजायर की बिक्री ऑल्टो से ज्यादा थी.

अक्टूबर में सबसे ज्यादा बिकने वाले 10 शीर्ष मॉडलों में से सात मारुति के हैं. बाकी तीन मॉडल हुंडई मोटर इंडिया के हैं.

बलेनो को तीसरा स्थान मिला है 

अक्टूबर के शीर्ष 10 मॉडलों में बलेनो का स्थान तीसरा है जिसकी 14,532 कारें बिकी हैं. जबकि पिछले साल इसी माह में यह आंकड़ा 10,718 था. हुंडई की ग्रांड आई10 चौथे स्थान पर रही है. इसकी 14,417 इकाइयां बिकी हैं.

मारुति सुजुकी की वैगन आर 13,043 कारों के साथ पांचवे स्थान पर, सेलेरियो 12,209 कारों के साथ छठे, स्विफ्ट 12,057 कारों के साथ सातवें और विटारा ब्रेजा 11,684 वाहनों के साथ आठवें स्थान पर रही है.

इसी सूची में हुंडई की एलीट आई20 की 11,012 कार बिकी जिसके साथ ये नौंवे स्थान और क्रेटा 9,248 इकाइयों के साथ दसवें स्थान पर रही है.