view all

2018 में महंगी होगी कार: जीएसटी सेस 15 फीसदी से बढ़कर 25 फीसदी हुआ

मिड साइज से लेकर हाइब्रिड वैरिएंट और लग्जरी कारों पर जीएसटी का बढ़ा हुआ सेस लगेगा

Bhasha

2018 में नई कारों के लिए आपको ज्यादा कीमत चुकानी होगी. बुधवार को लोकसभा में लग्जरी कारों पर सेस बढ़ाने का बिल पास कर हुआ. इस प्रस्ताव के मुताबिक, महंगी कारों पर जीएसटी सेस 15 फीसदी से बढ़ाकर 25 फीसदी कर दिया जाएगा.

क्यों बढ़ाया गया सेस?


जीएसटी लागू होने के बाद राज्यों के टैक्स कलेक्शन में जो कमी आई है, उसकी भरपाई के लिए ही सेस में बढ़ोतरी की गई है. लोकसभा में हंगामे के बीच ही जीएसटी (राज्यों के मुआवजा) संसोधन बिल 2017, पास हुआ और इस पर चर्चा हुई. सदन में विधेयक पर चर्चा का जवाब देते हुए फाइनेंस मिनिस्टर अरुण जेटली ने कहा कि लग्जरी गाड़ियों पर वसूले गए सेस से राज्यों को होने वाले नुकसान को कम किया जाएगा. मिड साइज से हाइब्रिड वैरिएंट और लग्जरी कार पर जीएसटी का बढ़ा हुआ सेस लगेगा.