view all

कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यन बने नए मुख्य आर्थिक सलाहकार, 3 साल तक रहेंगे पद पर

फिलहाल सुब्रमण्यन, इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस में एसोसिएट प्रोफेसर हैं और सेंटर फॉर एनालिटिकल फाइनेंस के एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर हैं

FP Staff

केंद्र सरकार ने डॉ कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यन (Dr Krishnamurthy Subramanian) को मुख्य आर्थिक सलाहकार (Chief Economic Advisor- CEA)) नियुक्त किया है. सुब्रमण्यन इस पद पर तीन साल तक रहेंगे. फिलहाल सुब्रमण्यन, इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस में एसोसिएट प्रोफेसर हैं और सेंटर फॉर एनालिटिकल फाइनेंस के एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर हैं.

इस साल के शुरुआत में अरविंद सुब्रमण्यन के करीब साढ़े चार साल बाद वित्त मंत्रालय को छोड़ने के बाद से मुख्य आर्थिक सलाहकार का पद खाली पड़ा था. एक सरकारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, ‘नियुक्ति मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने डॉ कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यन की मुख्य आर्थिक सलाहकार के तौर पर नियुक्ति को मंजूरी प्रदान कर दी. वह आईएसबी हैदराबाद में सहायक प्राध्यापक हैं.’

सुब्रमण्यन आईआईटी और आईआईएम से पढ़ाई किए हैं. इसके साथ ही उन्होंने शिकागो-बूथ से पीएचडी की डिग्री हासिल की है. सुब्रमण्यन दुनिया के जाने माने बैंकिंग, कॉरपोरेट गवर्नेंस और इकोनॉमिक पॉलिसी के एक्सपर्ट हैं.

अपडेट जारी है...