view all

अब फ्यूचर ग्रुप बेचेगा व्हाट्सऐप पर किराने का सामान

इस मॉडल का नाम तथास्तु होगा और इसके माध्यम से आप जो खरीदना चाहें खरीद सकते हैं

FP Staff

भारत के सबसे बड़े खुदरा व्यापार कंपनी में से एक फ्यूचर ग्रुप के सीईओ किशोर बियानी ने यह घोषणा की है कि वह भारत में खुदरा व्यापार के लिए 3.0 मॉडल को लॉन्च करने जा रहे हैं. इसके जरिए अब कस्टमर व्हाट्सऐप के जरिए भी किराना सामानों का ऑर्डर दे सकते हैं. किशोर बियानी ने इकनॉमिक टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा कि इस मॉडल का नाम तथास्तु होगा और इसके माध्यम से आप जो खरीदना चाहें खरीद सकते हैं.

उन्होंने कहा कि वे नई डिजिटल दुनिया का हिस्सा बनना चाहते हैं और ऐसी टेक्नोलॉजी का प्रयोग करेंगे जो फ्यूचर के लिए अगले 30 वर्षों तक इस्तेमाल में आएगा. इसके लिए फ्यूचर ग्रुप गूगल इंक का सहयोग ले रहे हैं.


इस तकनीक के बारे में बताते हुए किशोर बियानी ने कहा कि यह बिल्कुल वास्तविक स्टोर की तरह होगा. आप इस स्टोर में चहलकदमी कर सकते हैं, आप व्हाट्सऐप करके कुछ भी खरीद सकते है. वायस रिकॉर्डिंग करके भी इसके द्वारा ऑर्डर दिया जा सकता है. कस्टमर ऐप का भी प्रयोग कर सकते हैं.

किशोर बियानी ने यह भी कहा कि अभी तक वैसे कंपनी के लिए ई-कॉमर्स अब तक महंगा साबित हुआ है. उन्होंने कहा कि हमने फ्लिपकार्ट के साथ ही फ्यूचरबाजार को शुरू किया था लेकिन यह कारगर और फायदेमंद साबित नहीं हुआ था.