view all

केरल में पेट्रोल-डीजल 1 रुपए सस्ता हुआ, राज्य सरकार ने घटाया स्टेट टैक्स

मुख्यमंत्री पिनारई विजयन की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में तेल पर स्टेट टैक्स घटाने का फैसला लिया गया. सरकार के इस निर्णय से पेट्रोल-डीजल के दाम में एक रुपए तक की कमी आएगी

FP Staff

महंगे पेट्रोल और डीजल की समस्या से जूझ रहे लोगों को केरल सरकार ने राहत दी है. मुख्यमंत्री पिनारई विजयन की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में तेल पर स्टेट टैक्स घटाने का फैसला किया है. सरकार के इस निर्णय से पेट्रोल-डीजल के दाम में एक रुपए तक की कमी आने की संभावना है.

सरकार का यह फैसला 1 जून से लागू होगा. इंडियन ऑयल कार्पोरेशन (आईओसी) के वेबसाइट के अनुसार केरल में अभी पेट्रोल 82.61 रुपए और डीजल 75.19 रुपए प्रति लीटर की दर से बेचा जा रहा है.

केरल में सबसे ज्यादा टैक्स 

केरल में पेट्रोल पर तकरीबन 32.02 प्रतिशत टैक्स वसूला जाता है. जबकि डीजल पर सरकार 25.58 फीसदी टैक्स लगाती है. साथ ही यहां पेट्रोल और डीजल पर 1 फीसदी सेस भी अलग से लगा है. केरल देश के उन चुनिंदा राज्यों में शामिल है जहां तेल पर टैक्स की दरें सबसे अधिक है. पिछले वित्त वर्ष (2017-18) में केरल सरकार को पेट्रोल-डीजल पर टैक्स से 7795 करोड़ रुपए का राजस्व मिला था.