view all

कैटरीना कैफ बनी लेंसकार्ट की ब्रांड एंबेसडर

कंपनी की शुरुआत 2010 में हुई थी और इसके अभी देश के 80 से ज्यादा शहरों में 350 से अधिक स्टोर हैं

Bhasha

ऑनलाइन चश्में बेचने वाली कंपनी लेंसकार्ट ने बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ को अपना पहला ब्रांड एंबेसडर बनाया है.

लेंसकार्ट ने एक बयान में कहा कि कैटरीना अगले दो साल तक लेंसकार्ट का चेहरा होंगी और ब्रांड के नए विज्ञापन में दिखाई देंगी.


कंपनी के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीयूष बंसल ने इस संबंध में कहा, ‘हम किसी ऐसे चेहरे को तलाश रहे थे जो लेंसकार्ट ब्रांड की छवि से स्वाभाविक तौर पर जुड़ जाए.’

कंपनी की शुरुआत 2010 में हुई थी और अभी देश के 80 से ज्यादा शहरों में 350 से अधिक स्टोर हैं.

चर्चा यह भी है कि कपिल देव की बायोपिक में वह उनकी पत्नी का किरदार निभाने जा रही हैं. जबकि कपिल देव की भूमिका में पर्दे पर रणवीर सिंह होंगे. फिल्म में कैटरीना रणवीर के अपोजिट यानी कपिल देव की पत्नी रोमी देव के किरदार निभाते नजर आ सकती हैं.

फिल्म को कबीर खान डायरेक्ट करेंगे. कैटरीना कबीर खान की फेवरेट हीरोइन में से एक हैं. इससे पहले ये दोनों 'एक था टाइगर', 'फैंटम' और 'न्यूयॉर्क' में साथ काम कर चुके हैं.