view all

जेट एयरवेज: जूनियर पायलटों की सैलरी में 30 फीसदी कटौती की तैयारी

कंपनी का कहना है कि कमजोर कारोबार के कारण यह कदम उठाना पड़ रहा है

FP Staff

जेट एयरवेज ने अपने कनिष्ठ या ट्रेनी पायलटों से वेतन में 30 प्रतिशत की कटौती लेने को कहा है. सूत्रों ने आज यह जानकारी दी कि एक पत्र में प्रबंधन ने फर्स्ट आफिसर्स (कनिष्ठ पायलटों) से अपने वेतन में 30 प्रतिशत कटौती लेने को कहा है. इस बारे में प्रबंधन के साथ अगली बैठक में बातचीत होगी.

एयरलाइन ने एक बयान में वेतन कटौती के लिए बाजार घटनाक्रमों को वजह बताया है. इसमें खाड़ी क्षेत्र का घटनाक्रम भी है.


जेट एयरवेज ने कहा कि हमारी नेटवर्क, बेड़े और क्रू के इस्तेमाल की समीक्षा के बाद आंतरिक दक्षता को बढ़ाने के प्रयास के तहत यह कदम उठाया गया है. इसके लिए खाड़ी क्षेत्र और अन्य बाजारों के घटनाक्रम प्रमुख वजह है.

कंपनी ने कहा कि एक उपाय के तहत एयरलाइन ने अपने क्रू के कामकाज के तरीके का आंतरिक तौर पर तालमेल किया है. इसकी भविष्य में नेटवर्क की वृद्धि के अनुरूप भविष्य में समीक्षा की जाएगी. सूत्रों ने बताया कि जेट एयरवेज के एक साल का अनुभव रखने वाले कनिष्ठ पायलटों या सह पायलटों को दो लाख रुपये से अधिक का मासिक वेतन मिलता है.

(न्यूज 18 से साभार)