view all

जेट एयरवेज ने मान ली एतिहाद की हर शर्त, नरेश गोयल देंगे इस्तीफा

रिपोर्ट में कहा गया है कि दोनों एयरलाइंस कुछ दिनों के अंदर ही एक एमओयू पर हस्ताक्षर करने के लिए तैयार हैं

FP Staff

मुश्किल में घिरी जेट एयरवेज आखिरकार अपने पार्टनर एतिहाद की ज्यादातर शर्तें मानने को तैयार हो गई है. जेट एयरवेज पर काफी कर्ज है. ऐसे में कंपनी को बचाए रखने का बस यही एक विकल्प था कि एतिहाद की बात मान ली जाए.

हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, अगले कुछ दोनों में जेट एयरवेज और एतिहाद के बीच समझौता होने वाला है. दोनों MOU (मेमोरैंडम ऑफ अंडरस्टैंडिग) पर साइन करेंगे. इस समझौते के बाद जेट एयरवेज के फाउंडर और चेयरमैन नरेश गोयल को पद छोड़ना पड़ेगा. फिलहाल इस पर जेट एयरवेज और एतिहाद ने कोई टिप्पणी नहीं की है.