view all

IT कंपनी इंफोसिस के नए CEO और MD होंगे सलिल एस पारेख

सलिल पारेख 2 जनवरी, 2018 से अपना पदभार संभालेंगे. उनका कार्यकाल 5 साल तक का होगा

FP Staff

दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस ने सलिल एस पारेख को अपना नया सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर (एमडी) नियुक्त किया है. सलिल पारेख 2 जनवरी, 2018 से अपना पदभार संभालेंगे. उनका कार्यकाल 5 साल तक का होगा.

पारेख की नियुक्ति पर इंफोसिस बोर्ड के चेयरमैन नंदन नीलेकणी ने कहा, 'हम सलिल को इंफोसिस के सीईओ और एमडी के रूप में नियुक्त होने पर खुश हैं. उनके पास आईटी उद्योग में लगभग तीन दशकों का वैश्विक अनुभव है. बोर्ड का मानना है कि इस बदलते समय और हालातों में वो इंफोसिस का नेतृत्व करने के लिए सही व्यक्ति हैं.'


इसी साल विशाल सिक्का के इंफोसिस के सीईओ पद से इस्तीफा देने के बाद प्रवीण राव को इंफोसिस के अंतरिम सीईओ और एमडी बनाया गया था.

कौन हैं सलिल पारेख?

सलिल पारेख केपजेमिनी के ग्रुप एग्जीक्यूटिव बोर्ड के सदस्य थे, उन्होंने वहां से इस्तीफा दे दिया है. फ्रांस की कंपनी ने एक बयान में कहा कि उनका इस्तीफा 1 जनवरी से प्रभावी होगा. पारेख केपजेमिनी के साथ वर्ष 2000 से जुड़े हुए थे.

पारेख आईआईटी बॉम्बे के पूर्व छात्र हैं. इसके अलावा उन्होंने कॉरनेल यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस एंड मैकेनिकल इंजीनियरिंग में मास्टर किया है.