view all

शेयर बाजार में निवेशकों की बाजार हैसियत को लगा एक लाख करोड़ रुपए का झटका

तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 505.13 अंक की गिरावट के साथ 37,585.51 अंक पर बंद हुआ

Bhasha


सोमवार को मुंबई शेयर बाजार में सेंसेक्स 505 अंक टूट कर बंद हुआ. इसके कारण निवेशकों की बाजार हैसियत को एक लाख करोड़ रुपए से अधिक का झटका लगा. शेयर बाजारों में तीव्र गिरावट से बंबई शेयर बाजार में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 1,14,676.15 करोड़ रुपए घटकर 1,55,22,343 करोड़ रुपए रहा.

तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 505.13 अंक की गिरावट के साथ 37,585.51 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 नुकसान में रहे. अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध को लेकर तनाव बढ़ने के साथ रुपए की चिंता में बाजार नीचे आया.

अमेरिकी डॉलर की तुलना में रुपया कारोबार के दौरान 72.69 पर पहुंच गया था. मुंबई शेयर बाजार में 1,441 शेयर नीचे आए जबकि 1,282 में तेजी रही. हालांकि 191 शेयरों की कीमत स्थिर रही. शेयर बाजार में 140 से अधिक शेयर 52 सप्ताह के न्यूनतम स्तर पर आ गए.