view all

सरकारी बैंकों के डायरेक्टर, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर पदों के लिए 13 जून को होंगे इंटरव्यू

कुल मिलाकर मैनेजिंग डायरेक्टर के 12 पद और एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के 18 पद खाली हैं

Bhasha

कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग के सचिव बी पी शर्मा की अध्यक्षता में गठित बैंक बोर्ड ब्यूरो (बीबीबी) सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में शीर्ष स्तर के करीब 30 पदों पर उम्मीदवारों के चयन 13 जून से शुरू करेगा.

कुछ बैंकों में मैनेजिंग डायरेक्टर और एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर स्तर के पद खाली हैं. साथ ही चालू वित्त वर्ष के दौरान कुछ पद भी बनेंगे. सूत्रों के मुताबिक कुल मिलाकर प्रबंध निदेशक के 12 पद और कार्यकारी निदेशक के 18 पद खाली हैं. इन पदों को चालू वित्त वर्ष में भरा जाना है. इन पदों के लिए कुल 60 पात्र उम्मीदवारों के बारे में गोपनीय रिपोर्ट अलग-अलग बैंकों से मांगी गई है.


उम्मीदवार ज्यादा होने के कारण इंटरव्यू 5 से 6 दिन तक चल सकता है. हालांकि निर्धारित कार्यक्रम के तहत इसे 22 जून तक खत्म होना है. सूत्रों के अनुसार प्रबंध निदेशक स्तर के 12 पदों के लिए 20 पात्र उम्मीदवार हैं, जबकि 18 कार्यकारी निदेशक पदों के लिए 47 उम्मीदवार हैं.

जिन बैंकों में प्रबंध निदेशक स्तर के पद खाली हैं, उनमें देना बैंक, आंध्रा बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक शामिल हैं. इसके अलावा बैंक आफ बड़ौदा, केनरा बैंक, यूको बैंक, इंडियन बैंक, सिंडिकेट बैंक, इलाहबाद बैंक, सेंट्रल बैंक आफ इंडिया, यूनाइटेड बैंक आफ इंडिया और कॉरपोरेशन बैंक में प्रबंध निदेशक स्तर के नए पद बनाए जाने हैं.