view all

विशाल सिक्का का इस्तीफा इंफोसिस पर भारी, शेयर बुरी तरह टूटा

विशाल सिक्का के इस्तीफे की खबर सामने आते ही इंफोसिस के शेयर में भी गिरावट दर्ज की गई है.

FP Staff

इंफोसिस ने शुक्रवार को कहा है कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने कंपनी के एमडी और सीईओ के पद से विशाल सिक्का का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. हालांकि सिक्का एग्जीक्यूटिव वाइस-चेयरमैन के रूप में कंपनी से जुड़े रहेंगे. फिलहाल सिक्का की जगह यूबी प्रवीन राव को अंतरिम एमडी और सीईओ नियुक्त किया गया है.

वहीं इस खबर के सामने आते ही इंफोसिस के शेयर में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है. इंफोसिस के शेयर में छह प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है. बीएसई में सुबह के कारोबार में शेयर छह फीसदी से ज्यादा गिरकर 958 रुपए के स्तर पर जा पहुंचा. वहीं एनएसई में शेयर 1,017.90 रुपए के स्तर पर खुला. लेकिन बाद में 952.30 रुपए पर जा पहुंचा.

माना जा रहा है कि सिक्का पर कंपनी के खराब प्रदर्शन को लेकर भारी दबाव था. साथ ही, प्रमोटर्स और मैनेजमेंट के साथ मतभेद की खबरें भी लगातार आ रही थी. आपकों बता दें कि इस पूरे मामले पर 2 बजे इन्फोसिस की प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी.