view all

IT कंपनी इंफोसिस के खिलाफ अमेरिका में जांच शुरू

इंफोसिस पर आरोप है कि उसने निवेशकों को गलत कारोबारी सूचनाएं दी थी

Bhasha

अमेरिका की चार कानूनी कंपनियों ने भारतीय आईटी कंपनी इंफोसिस के खिलाफ जांच शुरू की है. उन्होंने इंफोसिस के निवेशकों की तरफ से इन संभावित दावों की जांच शुरू की है कि क्या कंपनी या उसके अधिकारियों और निदेशकों ने संघीय सुरक्षा नियमों का उल्लंघन किया है.

यह जांच ऐसे समय में शुरू हुई है जब इंफोसिस के सीईओ विशाल सिक्का ने कंपनी संचालन में गड़बड़ी के आरोप लगाए जाने को लेकर शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.`


जांच शुरू करने वाली कानून कंपनियां ब्रोंसटाइन, गेविर्ज एंड ग्रॉसमैन, रोसेन लॉ फर्म, पोमेरांत्ज लॉ फर्म और गोल्डबर्ग लॉ पीसी हैं. रोसेन ने एक बयान में बताया कि वह इंफोसिस के शेयरधारकों की ओर से संभावित सुरक्षा दावों की जांच कर रही है. इंफोसिस पर आरोप है कि उसने निवेशकों को गलत कारोबारी सूचनाएं दी थी.

इंफोसिस ने इस साल मई में घोषणा की थी कि एच-1बी वीजा पाबंदी के प्रभावों को कम करने के तहत अगले दो साल में वह 10 हजार अमेरिकियों की भर्ती करेगा. इसके लिए वह अमेरिका में चार नये सेंटर खोलेगी.