view all

अपने ब्लॉग पर विशाल सिक्का ने शेयर की इस्तीफे की चिट्ठी

'अब मुझे आगे बढ़ने और उस माहौल की तरफ जाने की जरूरत है, जहां मुझे सम्मान मिले, विश्वास मिले'

FP Staff

इन्फोसिस के सीईओ और एमडी विशाल सिक्का ने अचानक अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इसका कारण उन्होंने कंपनी के भीतर खुद पर हो रहे निजी हमलों को बताया है.

कंपनी के भीतर कुछ महीनों से ही अस्थिरता चल रही थी. सिक्का के कामकाज के तरीके पर सवाल भी उठाए गए थे. अब सिक्का ने इस्तीफा दे दिया है. उनका कहना है कि कंपनी में उनके खिलाफ दुर्भावना का माहौल बन गया था.


उन्होंने अपने ब्लॉग पर अपने वो चिट्ठी शेयर की है, जो उन्होंने कंपनी के कर्मचारियों को लिखा है. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपने ब्लॉग का लिंक शेयर किया है.

'बहुत सोचने के बाद लिया फैसला'

सिक्का ने अपने ब्लॉग में लिखा है, 'कई दिनों से, कई हफ्तों से मैं इस फैसले के बारे में सोचता रहा हूं. मैंने फायदे-नुकसान, सामने आने वाले मुद्दों और अलग-अलग तर्कों के बारे में सोचा. लेकिन अब बहुत सोच-विचार के बाद और पिछली कुछ तिमाहियों से बने हुए माहौल को ध्यान में रखते हुए मैं अपने फैसले पर बिल्कुल साफ हो गया हूं. मेरे लिए ये साफ हो गया है कि पिछले तीन साल में हासिल की गई कामयाबियों के बावजूद, हमने इनोवेशन के जो बीज बोए उनके बावजूद, मैं सीईओ के तौर पर कंपनी के लिए वैल्यू ऐड करते हुए अपना काम जारी नहीं रख सकता हूं, जब मुझे इसी के साथ लगातार जारी आधारहीन/ दुर्भावनापूर्ण और 'व्यक्तिगत' हमलों से बचाव भी करते रहना है.'

'कंपनी ने अच्छा किया'

सिक्का ने इसके बाद अपने तीन साल के कार्यकाल में कंपनी के प्रॉफिट पर भी बात की है. उन्होंने बताया कि कंपनी ने अपने राजस्व में बढ़ोतरी की है. वित्तवर्ष 2015 की पहली तिमाही में हासिल हुआ 2.13 अरब अमेरिकी डॉलर का राजस्व अभी पिछली पहली तिमाही में 2.65 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया.

उन्होंने आगे लिखा है, 'हमने ऐसा करने के साथ-साथ मार्जिन पर भी खासा फोकस बनाए रखा और पिछली तिमाही में 24.1 फीसदी ऑपरेटिंग मार्जिन बनाए रखा, जिसकी वजह से हम पहली बार अपने कुछ प्रतिस्पर्द्धियों से आगे निकल पाए. शायद इससे भी ज़्यादा जरूरी बात ये है कि प्रति कर्मी राजस्व लगातार छह तिमाहियों में बढ़ा है.'

मैं इस कंपनी और इंडस्ट्री के लिए बड़े पैमाने पर बदलाव के मौकों के बारे में उत्साहित हूं और रहूंगा, लेकिन हम सभी को गैरजरूरी शोर और ध्यान भटकाने वाली बातों से आगे बढ़ना होगा.

'स्टीव जॉब्स को कर रहा हूं फॉलो'

सिक्का ने अपने ब्लाॉग में ऐपल के संस्थापक स्टीव जॉब का जिक्र करते हुए लिखा है कि 'स्टीव जॉब ने कहा था कि आपके पास बहुत कम वक्त है, इसे किसी और की जिंदगी जीते हुए बर्बाद मत करिए. दूसरे के विचारों के शोर को अपने अंदर की आवाज को मत दबाने दीजिए. और सबसे जरूरी है कि अपने दिल और अंतरआत्मा की आवाज के पीछे चलने की हिम्मत रखिए. इसलिए मुझे अपने अंदर की आवाज को फॉलो करना चाहिए.'

सिक्का ने लिखा कि 'अब मुझे आगे बढ़ने की जरूरत है और उस माहौल की तरफ जाने की जरूरत है, जहां मुझे सम्मान मिले, विश्वास मिले और मैं सशक्त होऊं, ताकि मैं नई चुनौतियों का सामना कर सकूं और आप भी.'