view all

बजट पूर्व बैठक में इंडिया इंक ने ब्याज दर घटाने की मांग की

कारोबारी संगठनों ने वित्त मंत्री से कॉरपोरेट लोन पर इंटरेस्ट रेट मौजूदा 30 फीसदी से घटाकर 18 से 25 फीसदी में लाने की मांग कर रहे हैं

Bhasha

कारोबारी संगठनों ने वित्त मंत्री अरुण जेटली से कॉरपोरेट कर की दर घटाने की मांग की है. वित्त मंत्री के साथ आज बजट पूर्व बैठक में उन्होंने नए निवेश को आकर्षित करने के लिए प्रोत्साहनों की भी मांग की. निर्यातकों ने जीएसटी का रिफंड जल्द किए जाने पर जोर दिया.

उद्योग मंडलों ने वित्त मंत्री से कॉरपोरेट कर की दर को मौजूदा के 30 प्रतिशत से घटाकर 18 से 25 प्रतिशत के दायरे में लाने की बात उठाई. वहीं निर्यातकों ने बैठक में निर्यात आय पर कर से छूट, विदेशी मुद्रा आमदनी पर कम दर तथा जीएसटी रिफंड का काम तेजी से किए जाने की मांग की.


फिक्की अध्यक्ष पंकज पटेल ने कहा, ‘वित्त मंत्री ने काफी समय पहले कॉरपोरेट कर की दर को 25 प्रतिशत पर लाने का वादा किया था. हमें उम्मीद है कि इस बजट में वह अपने वादे को पूरा करेंगे.’ वित्त मंत्री एक फरवरी को फाइनेंशियल ईयर 2018-19 का बजट पेश करेंगे.