view all

रुपए में 19 पैसे की मजबूती, डॉलर के मुकाबले 70.80 पर खुला

शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया सोमवार को 23 पैसे की मजबूती के साथ 70.77 पर खुला

Bhasha

शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया सोमवार को 23 पैसे की मजबूती के साथ 70.77 पर खुला. इसी के साथ वह अपने 71 के सर्वकालिक रिकॉर्ड निचले स्तर से ऊपर आ गया.

मुद्राकारोबारियों के अनुसार, इसकी अहम वजह चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में देश की जीडीपी वृद्धि दर का अच्छा रहना है. शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद जारी किए गए आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार 2018-19 की अप्रैल-जून तिमाही में देश की आर्थिक वृद्धि दर 8.2% रही है.


इसके अलावा निर्यातकों और बैंकों की ओर से डॉलर की बिकवाली से भी रुपये को समर्थन मिला है. हालांकि अन्य विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के मजबूत होने से रुपये में यह बढ़त थम गई. शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 26 पैसे यानी 0.37% टूटकर 71 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद हुआ था.