view all

रुपए में अबतक की सबसे बड़ी गिरावट, डॉलर के मुकाबले 73 का आंकड़ा छुआ

डॉलर के मुकाबले रुपया 33 पैसे की गिरावट के साथ 73.24 के स्तर पर खुला है, जो रुपया का सबसे निचला स्तर है

FP Staff

भारतीय रुपया बुधवार को अब तक के सबसे निचले रिकॉर्ड पर पहुंच गया. 33 पैसे की गिरावट के साथ रुपए की कीमत एक डॉलर के मुकाबले 73.24 के आंकड़े तक पहुंच गई. सोमवार को रुपए की कीमत 72.91 पर बंद हुई थी.

रुपए ने अब तक का सबसे निचला स्तर छू लिया है. डॉलर के मुकाबले रुपया 33 पैसे की गिरावट के साथ 73.24 के स्तर पर खुला है, जो रुपया का सबसे निचला स्तर है. वहीं, पिछले कारोबारी सत्र में डॉलर के मुकाबले रुपया 26 पैसे टूटकर 72.91 के स्तर पर बंद हुआ था.


अमेरिकी डॉलर के मजबूत होने और बाजार से पूंजी निकासी जारी रहने से रुपया सोमवार को 26 पैसे लुढ़ककर करीब दो हफ्ते के निम्न स्तर 72.91 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ. अमेरिकी बांड पर प्रतिफल तीन प्रतिशत को लांघ गया, जिससे डॉलर मजबूत रहा. वैश्विक मुद्राओं की तुलना में डॉलर करीब एक महीने के सबसे ऊंचे रिकॉर्ड को छू गया.

इस बीच भारतीय रुपया 72.61 रुपये प्रति डॉलर पर खुला जो शुक्रवार के बंद भाव 72.65 रुपए प्रति डॉलर के मुकाबले मामूली अधिक है. भारी डॉलर मांग के कारण यह 72.95 रुपए प्रति डॉलर के निम्न स्तर को छूने के बाद 72.60 रुपए तक सुधर गया. अंत में रुपया 26 पैसे की गिरावट दर्शाता 72.91 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ.

शुरुआती आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को 1,841.63 करोड़ रुपए के शेयरों की बिकवाली की.

इस बीच भारतीय रिजर्व बैंक ने घोषणा की है कि वह त्योहारी सत्र की मांग को पूरा करने के लिए अक्टूबर महीने में सरकारी बांड खरीद के जरिए वित्तीय तंत्र में 36,000 करोड़ रुपए की नकदी डालेगा.