view all

डॉलर के आगे रुपया धड़ाम, देसी बाजारों में बढ़ सकती है महंगाई

इस साल अभी तक रुपया लगभग 8 फीसदी टूट चुका है. इससे पहले रुपए ने 24 नवंबर, 2016 को प्रति डॉलर 68.68 का ऐतिहासिक निचला स्तर छुआ था

FP Staff

एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया गुरुवार को अब तक के रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गया है. गुरुवार को रुपया 28 पैसे की गिरावट के साथ 68.89 के स्तर पर खुला. इससे पहले बुधवार को रुपया 36 पैसे की गिरावट के साथ 68.61 के स्तर पर बंद हुआ था.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में डॉलर में बढ़त से रुपए पर भारी दबाव है. कच्चे तेल में आई तेजी से रुपए पर दोहरा दबाव बना हुआ है. इस साल रुपया अब तक 8 फीसदी से ज्यादा टूट चुका है. इससे देश में महंगाई बढ़ने का खतरा बढ़ गया है.


अभी हाल में अमेरिका ने चीनी उत्पादों पर भारी इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ा दी. इससे अमेरिका और चीन में ट्रेड वॉर का खतरा बढ़ गया. इसका असर भारतीय करंसी पर भी बढ़ता जा रहा है. महीने के आखिर में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (HPCL, IOC, BPCL) की ओर से डॉलर की मांग बढ़ जाती है. इसीलिए महीने के अंत में भारतीय रुपया कमजोर हो जाता है.

बीते साल रुपए ने डॉलर की तुलना में 5.96 फीसदी की मजबूती दर्ज की थी, जो अब 2018 की शुरुआत से लगातार कमजोर हो रहा है. इस साल अभी तक रुपया लगभग 8 फीसदी टूट चुका है. इससे पहले रुपए ने 24 नवंबर, 2016 को प्रति डॉलर 68.68 का ऐतिहासिक निचला स्तर छुआ था और 28 अगस्त, 2013 को 68.80 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचा था.