view all

पोस्ट ऑफिस में भी मिलेगी ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधा

इस पहल के बाद पोस्टऑफिस के खातों से किसी भी बैंक के खातों में पैसा ट्रांसफर किया जा सकता है.. अभी तक सिर्फ पोस्टऑफिस के खातों के बीच ही यह सुविधा थी

Bhasha

अगर आप सिर्फ ये सोचकर पोस्टऑफिस में खाता नहीं खुलवाते कि उसे ऑनलाइन हैंडल नहीं कर सकते हैं. तो अब आपकी यह दिक्कत खत्म होने वाली है.

सरकार ने इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (आईपीपीबी) से डिजिटल खातों को जोड़ने का फैसला दिया है. इस फैसले के बाद डाकघरों के करीब 34 करोड़ खाताधारक पूरी तरह डिजिटल बैंकिंग का फायदा उठा सकेंगे.


एक आधिकारिक सूत्र के मुताबिक,  ‘फाइनेंस मिनिस्ट्री ने डाकघरों में बचत बैंक खातों को आईपीपीबी खातों से जोड़ने को मंजूरी दे दी है. इससे डाकघरों में बचत खाता रखने वाले अपने खाते से दूसरे बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर सकता है.’ पोस्टऑफिस में 34 करोड़ सेविंग अकाउंट हैं. इनमें 17 करोड़ पोस्ट ऑफिस सेविंग्स बैंक अकाउंट और बाकी रेकरिंग और डिपॉजिट हैं.

बनेगा सबसे बड़ा बैंकिंग नेटवर्क

इस कदम से देश का सबसे बड़ा बैंकिंग नेटवर्क तैयार होगा. इसके तहत देश की सभी 1.55 लाख डाकघर शाखाओं को आईपीपीबी से जोड़ने की योजना है. भारतीय डाक ने कोर बैंकिंग सेवा शुरू की है लेकिन इसमें सिर्फ पोस्टऑफिस के खातों में ही पैसे ट्रांसफर किए जा सकते थे.