view all

विश्व रैंकिंग की तुलना में कारोबार के लिए अधिक आकर्षक है भारत: पनगढ़िया

वर्ल्ड बैंक दिल्ली और मुंबई से आंकड़े जुटाता है. आंध्र प्रदेश और गुजरात जैसे सर्वश्रेष्ठ कारोबारी माहौल वाले राज्यों से नहीं जहां कारोबार का माहौल भारत में सबसे अच्छा है

Bhasha

शीर्ष अर्थशास्त्री और नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया ने वर्ल्ड बैंक की 'ईज ऑफ डूइंग बिजनेस' रैंकिंग में भारत की रैकिंग में सुधार पर खुशी जाहिर की है. उन्होने कहा है कि भारत को यह मुकाम और पहले मिल जाना चाहिए था.

अमेरिका के प्रतिष्ठित कोलंबिया यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर पनगढ़िया ने बुधवार को कहा, 'भारत कारोबार करने की दृष्टि से वर्ल्ड बैंक की रैंकिंग में दर्शाई गयी स्थिति की तुलना से भी अधिक आकर्षक स्थान है.'


पनगढ़िया ने कहा कि निवेशक उस स्थान पर जाते हैं जहां कारोबारी माहौल सबसे अच्छा होता है, उस स्थान पर नहीं जहां से वर्ल्ड बैंक आंकड़े जुटाता है. उन्होंने कहा कि मैं कई बार कह चुका हूं कि वर्ल्ड बैंक की रैंकिंग की तुलना में भारत कारोबार के लिए अधिक आकर्षक स्थान है. इसकी वजह यह है कि वर्ल्ड बैंक दिल्ली और मुंबई से आंकड़े जुटाता है. आंध्र प्रदेश और गुजरात जैसे सर्वश्रेष्ठ कारोबारी माहौल वाले राज्यों से नहीं जहां कारोबार का माहौल भारत में सबसे अच्छा है.

65 साल के अरविंद पनगढ़िया वर्ल्ड बैंक की सालाना 'ईज ऑफ डूइंग बिजनेस' रैंकिंग में भारत की 30 पायदान की छलांग के बारे में पूछे जाने का जवाब दे रहे थे.

पनगढ़िया ने कहा, ‘रैंकिंग में यह सुधार लंबे समय से वांछित था. सरकार ने बड़ी संख्या में सुधार किए हैं जिन्हें पिछले साल शामिल नहीं किया गया है. मुझे खुशी है कि 2018 की रैंकिंग में इसमें सुधार किया गया है.’