view all

अगले दो साल चीन से तेज तरक्की करेगा भारत: आईएमएफ

भारत की जीडीपी वृद्धि का अनुमान 7.2 प्रतिशत पर रखा गया है

Bhasha

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने कहा है कि भारत की वृद्धि की रफ्तार चालू वित्त वर्ष और अगले वित्त वर्ष के दौरान चीन से आगे बनी रहेगी. आईएमएफ ने भारत की जीडीपी वृद्धि के अपने अनुमान को 7.2 प्रतिशत पर पूर्ववत बनाए रखा है.

आईएमएफ की ताजा विश्व आर्थिक परिदृश्य रिपोर्ट के अनुसार भारत की आर्थिक वृद्धि चालू वित्त वर्ष में 7.2 प्रतिशत रहेगी जो कि 2018- 19 में बढ़कर 7.7 प्रतिशत पर पहुंच जाएगी.


हालांकि आईएमएफ ने भारत की आर्थिक वृद्धि का अनुमान अपनी अप्रैल में जारी विश्व आर्थिक परिदृश्य की रिपोर्ट के अनुमान पर ही स्थिर रखा है लेकिन जहां तक चीन की बात है, उसके बारे में कोष ने अपने अनुमान को 2017 के लिए मामूली बढ़ाकर 6.7 प्रतिशत और वर्ष 2018 के लिये 6.4 प्रतिशत कर दिया.

भारत की आर्थिक वृद्धि की रफ्तार हालांकि 2017 और 2018 में चीन से अधिक बनी रहेगी.

इस बहुपक्षीय एजेंसी ने कहा है कि वर्ष 2017 और 2018 में भारत की आर्थिक वृद्धि उसकी अप्रैल 2017 की भविष्यवाणी के अनुरूप बेहतर रहेगी.

आईएमएफ की इस रिपोर्ट के मुताबिक विकसित देशों की अर्थव्यवस्थाओं में मुद्रास्फीति नीचे ही बनी रहेगी. आमतौर पर यह लक्ष्य से कम रहेगी और ब्राजील, भारत और रूस सहित कई उभरती अर्थव्यवस्थाओं में यह गिरावट में है.